Tiktok Ban In India: बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स का आया सरकार इस फैसले पर रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

गलवान में हुए भारत-चीन के सैनिकों के बीच मुठभेड़ में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, जिसके बाद पूरा भारत देश चीन के खिलाफ आग उगल रहा है। हर कोई चीनी प्रोडक्ट और मोबाइल ऐप का बहिष्कार करने की अपील कर रहा है। भारत में चीन से आ रहे प्रोडक्ट के खिलाफ काफी प्रदर्शन भी किया जा रहा है। आखिरकार सोमवार रात को खबर आई कि भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया है, जिसमें कई टिकटॉक जैसा पॉपुलर ऐप भी शामिल है। आम इंसान ही नहीं, टिकटॉक पर बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी सक्रिय रहते थे। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, रितेश देखमुख, नेहा धूपिया, शमिता शेट्टी, सनी लियोनी, माधुरी दीक्षित, तापसी पन्नू, दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, जरीन खान, अनिल कपूर और रवीना टंडन जैसे बॉलीवुड सितारें के मीलियन में लाइक्स और फॉलोअर्स हैं।

टिक टॉक पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
बता दें कि कई स्टार्स खुद टिकटॉक पर काफी एक्टिव थे और लगातार अपने वीडियो शेयर करते रहते थे। हालांकि, टिकटॉक पर ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख आदि ने बैन पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, परेश रावल समेत कई स्टार्स पहले से टिकटॉक बैन करने की मांग कर रहे थे।



Comments