
नई दिल्ली। बीटाउन की सबसे बिंदास ऐक्ट्रेस में से एक परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। काफी कम समय में ही इस एक्ट्रेस अपने अभिनय के दम से फैंस के दिल को असानी से जीत लिया। अभिनय के साथ एक्ट्रेस फैशन सैंस के लिए भी जानी जाती है। लेकिन कभी कभी इनका फैशन ही इनको धोखा दे जाता है और यूजर्स के ट्रोल के शिकार हो जाती है। ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब उन्होंने बिना ब्रा के बेहद टाइट ड्रेस पहनी थी।
उसके बाद को जैसे यूजर्य के कमेट्स तेजी से आने लगे। कोई उनके कपड़ो के देख काफी नराज हुए तो किसी ने परिणीती को 'फिगर के मुताबिक कपड़े पहनने' की सलाह दी।
Comments
Post a Comment